घटना की सूचना पाकर नगर मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष मामले को सहृदयतापूर्वक सुलझाने पर सहमत हुए. नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों की प्रबंधन से कुछ पुरानी शिकायतें थीं जिसके लिए उप श्रमायुक्त को कंपनी में बुलाया गया था. कंपनी कर्मचारी और श्रम विभाग के अधिकारी ने सभी बिंदुओं पर चर्चा की. कंपनी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
नोएडा स्थित एक मोबाइल कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी के एक चीनी अधिकारी पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.