आज हम जिन महापुरुषों, बलिदानियों और राष्ट्र भक्तों के बलिदान की बदौलत खुली हवा में साँस ले रहे हैं, उनके ऋण से यह देश कभी मुक्त नहीं हो पायेगाI स्वतंत्रता आन्दोलन के समस्त सिपाहियों के समक्ष हिन्दुस्तान नतमस्तक हैI
अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समिति द्वारा शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर कंसटीच्युसनल क्लब, रफ़ी मार्ग, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उक्त उद्गार व्यक्त कियेI
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रत्येक सिपाही ने अपने जान की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलायीI उनमें से कोई नहीं जानता था कि आजादी कब मिलेगी, हर आने वाला दिन उनके लिए एक नई जिन्दगी लेकर आता थाI उनको नहीं मालूम था कि आजादी कितने वर्षों बाद मिलेगी पर वो संघर्षरत रहेI
आज जो भी स्वतंत्रता सेनानी हमारे बीच हैं वो सभी इस धरती के धरोहर हैंI आवश्यकता इस बात की है कि उनकी गाथा आनेवाली पीढ़ी जाने, समझे और राष्ट्रभक्ति का पाठ उनसे सीखेI
भ्रत हरी मेहताब सांसद कटक, पूर्व सांसद सुनील शास्त्री, समिति के अध्यक्ष एन आर मथाड, महामंत्री नित्यानंद शर्मा, यूथ विंग के महामंत्री अबा साहेब राउत ने भी अपने विचार व्यक्त कियेI
लोकगायक प्रेम कुमार शुक्ल पथिक, महामंत्री शहीद स्मृति चेतना समिति ने शहीदेआजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अपने गीतों से श्रधान्जली अर्पित कियाI राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुयाI