हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले 13 साल के एक छात्र अवनीत ने एक अनोखी बाइक बनाई हैl ये बाइक पेट्रोल, डीजल या बैट्री से नहीं बल्कि सीधे सोलर एनर्जी यानी सौर ऊर्जा से चलती हैl
13 साल के अवनीत बताते है कि उनका सपना टाटा की नैनो कार से भी सस्ती कार बनाने का है जो कि सौर ऊर्जा से चलती होl