पटना के पाटलिपुत्र थाने से चंद कदमों की दूरी पर गोसाईं टोला स्थित आर डी इन होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआl होटल के मैनेजर, जयपुर की एक कॉल गर्ल सहित कुल 16 लोगों व 10 लड़कियों को हिरासत में लिया गया हैl पुलिस ने सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर होटल में छापेमारी कर होटल के कमरे नंबर 407 से जयपुर की एक कॉल गर्ल को पकड़ाl अन्य कमरों की तलाशी में दस अन्य प्रेमी युगल, कंडोम के पैकेट, सेक्स वर्धक टेबलेट, अश्लील सीडी व पैन ड्राइव तथा उपयोग किया हुआ कंडोम आदि बरामद कियाl पुलिस ने होटल के रजिस्टर व अन्य दस्तावेज जब्त कर लिये हैंl होटल के पार्किंग से पुलिस ने प्रेस की स्टीकर लगी एक आइटेन कार, स्कूटी व बाइक भी बरामद की है तथा होटल को सील कर दिया हैl होटल प्रेमी युगलों के लिए अय्याशी का अड्डा बना हुआ थाl इस मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर समेत छह कर्मचारियों को पकड़ा हैl होटल के मालिक आर डी ग्रुप के बिल्डर प्रमोद सिंह के बॉडीगार्ड सन्नी को भी हाल ही में पटना पुलिस ने एक गैर लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया थाl बताया जाता है कि जयपुर की कॉल गर्ल को पटना में होने वाली एक बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में बुलाया गया थाl पुलिस ने उक्त युवती के कॉल गर्ल होने की पुष्टि कर ली है और अन्य प्रेमी युगलों के संबंध में सत्यापन किया जा रहा हैl पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सभी के परिजनों को थाने पर बुलाया और फिर वहां काफी देर तक फैमिली ड्रामा चलाl एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक हिरासत में लिए गये लोगों का सत्यापन किया जा रहा हैl पुलिस को जांच में जानकारी मिली कि होटल में दो घंटे के लिए एसी कमरा के लिए एक हजार रूपये वसूले जाते थे, उससे ज्यादा समय रहने पर और पैसे वसूले जाते थेl. होटलकर्मी लोगों के एड्रेस प्रुफ का भी सत्यापन नहीं करते थेl लोगों का कहना है कि यह गोरखधंधा लम्बे समय से चल रहा थाl डीएसपी विधि व्यवस्था शिबली नोमानी के नेतृत्व में पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा आदि ने पुलिस टीम जिसमें महिला पुलिस भी थी, शुक्रवार को दिन में वहां पहुंच एक-एक कमरे को खंगालाl होटल के नीचे मार्केटिंग कॉम्पलेक्स था और सेकेंड फ्लोर पर हर कमरे में प्रेमी युगल थेl इनमें प्रशासनिक अधिकारियों के बच्चे भी शामिल थेl
loading…
Loading…

 15 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *