हिंदू लड़की ने मदरसा परीक्षा में पहली बार टॉप-10 में जगह बनाई
पहली बार एक हिंदू लड़की प्रशामा साशमल ने मदरसा परीक्षाफल के टॉप 10 में जगह बनाई है।
पश्चिम बंगाल के खलतपुर हाई मदरसा की प्रशामा साशमल ने मदरसा की माध्यमिक स्कूल की परीक्षा आठवां स्थान प्राप्त किया हैl संभवतः मदरसा परीक्षाओं के टॉप 10 में जगह बनाने वाली वह देश की पहली हिंदू लड़की बन गयी है।
कई हिंदू छात्र पहले टॉप 10 में जगह बना चुके हैं लेकिन इस बार एक गैर-मुस्लिम लड़की ने टॉप 10 में जगह बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रशामा अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। राज्य से मान्यता प्राप्त मदरसों में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और अरबी के साथ ही ‘इस्लाम का परिचय’ भी पढ़ाया जाता है। ‘इस्लाम का परिचय’ विषय में प्रशामा को 100 में 97 नंबर मिले हैं। प्रशामा आगे भौतिक शास्त्र में रिसर्च करना चाहती हैं।
हिंदू धर्म से होने के बावजूद ‘इस्लाम का परिचय’ विषय पढ़ने के बारे में प्रशामा का मानना है कि ये भी तो अन्य विषयों जैसे ही हैं, मुझे ये भी काफी पसंद हैं। प्रशामा के साथ ही पढ़ने वाली एक और हिन्दू लड़की मलय माझी ने 17वां स्थान हासिल किया है। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें