10 Views
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समिति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उन्हें भारतीय रेल में आन लाईन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में हर सम्भव प्रयास किये जायेंगेंI
समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अपने अध्यक्ष एन आर मथाड के नेतृत्व में 24 मार्च को रेल मंत्री से स्वतंत्रता सेनानियों की समस्याओं से अवगत कराने हेतु मिलने गया हुआ थाI जंहा अध्यक्ष मथाड ने रेलमंत्री को दुशाला ओढ़ाकर उन्हें रेलवे में विकास का एक नया अध्याय जोड़ने के प्रति देश के स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से शुभकामनायें दींI
मंत्री ने उनकी समस्यायों को सुनने के बाद कहा की अब देश के स्वतंत्रता सेनानियों को रेलवे से कोई शिकायत नहीं रहेगी, आपके सभी सुझावों पर रेलवे ध्यान देते हुए कारवाई करेगीI
मंत्री ने कहा कि वैसे भी रेलवे और स्वतंत्रता संग्राम का अन्योन्याश्रय सम्बन्ध है, देश में स्वतंत्रता आन्दोलन का प्रारम्भ ही रेलवे की एक घटना से हुयी है जो बाद में अंग्रेजी हुकुमत के लिए कल बन गयी थीI