स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर अब प्रभु दिलवायेंगे सस्ती दवाएं
सस्ती दवायें लोगों तक पहुंचाने के लिए अब रेल मंत्रालय भी तैयारी में है.
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना में अपनी भागीदारी दर्ज़ कराने के लिए रेलवे ने अपने परिसर के दरवाजे खोल दिए हैं.
रेलवे के इस फ़ैसले के बाद लोगों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म्स सहित रेल परिसरों में में दवाओं की दुकानें खोली जायेंगी.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस संदर्भ में कहा कि इस योजना का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों सहित आम लोगों को सस्ती दर पर दवाएं मुहैया करवाना है.