सुकमा में शहीद हुए 25 CRPF जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सुकमा में शहीद हुए 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की पेशकश की है। दूसरी ओर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल साइट के जरिए लोगों से जवानों के परिजनों की मदद करने की अपील की है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि वह सुकमा में शहीद हुए 25 जवानों के परिवारों की पूरी मदद करेंगे। गौतम ने इन जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि वे सुकमा में शहीद हुए 25 CRPF जवानों के बच्चों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने को तैयार हैं। गंभीर ने कहा कि अखबार में उन्होंने दो तस्वीरें देखी जिनमें एक तस्वीर में एक बच्ची अपने शहीद पिता को सलामी दे रही थी तो दूसरी तस्वीर में शहीद की पत्नी को उसके रिश्तेदार संभालते हुए नजर आ रहे थे। इन दो तस्वीरों को देखकर वह काफी परेशान हुए और उन्होंने सभी जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान करते हैं। इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च गौतम गंभीर फाउंडेशन उठाएगा।
उन्होंने कहा कि वे इस खबर को पढ़कर इतने आहत हुए कि मैच में कंसंट्रेट नहीं कर पा रहे थे। उनकी टीम ने बच्चों की पढ़ाई के व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है। 26 अप्रैल की रात को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में गंभीर ने कलाई में काली पट्टी बांध कर CRPF जवानों को सम्मान दिया।