भारत में बीजेपी की सरकार आते ही बदलाव आने भी शुरू हो गए थे. पीएम मोदी ने देश को विकास की राह पर ले जाने के लिए हर संभव कदम उठाया. पीएम मोदी ने जो भी फैसले लिए उनको लेकर चाहे पहले लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा हो लेकिन बाद में लोग समझ गए कि ये एक सार्थक कदम था. लेकिन कुछ लोगों ने अपना अड़ियल रवैया नहीं बदला और उन्होंने सरकार द्वारा तय किये गए नियमों को तोड़ा इसलिये ऐसे लोगों से निपटने के लिए सरकार ने कार्यवाही करने का मन बना लिया है और अगर आपने भी ये काम किया है तो आप भी सचेत हो जाइए. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को बताया कि नोटबंदी के बाद ऐसे 18 लाख खातों का पता चला है जिनमें जमा राशि खाताधारकों की आय के स्रोतों से मेल नहीं खाती है. उन्होंने इसके साथ ये भी कहा कि ऐसे खातों पर भारत सरकार की पैनी नजर है और ऐसे खाताधारकों को कानूनी नोटिस भेजा जाएगा. प्रश्नकाल के वक्त वित्त मंत्री ने लोकसभा में बताया कि नोटबंदी के बाद निष्क्रिय पड़े खातों या जनधन योजना के तहत खोले गए खातों के दुरुपयोग के संबंध में सरकार जांच कर रही है. इसके लिए विशेषज्ञों की भी सहायता ली जा रही है. उन्होंने सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि नोटबंदी के बाद खातों में बड़ी धनराशि जमा कराने वालों पर सरकार की पैनी नजर है. इन लोगों से प्रारंभिक जानकारी मांगी गयी थी और कई लोगों ने जानकारी दी भी है. जिन्होंने ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया है उनके बारे में जांच के बाद यदि यह पाया जाता है कि इनके खातों में जमा राशि उनके आय के स्रोतों से मेल नहीं खाती है तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजे जाएंगे.
loading…
Loading…

 13 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *