सपा नेता के भतीजे ने डाक्टरों को पीटा, दरोगा को जड़ा थप्पड़
विधान परिषद सभापति के भतीजे और पूर्व सपा विधायक के चचेरे भाई ने पहले एटा के जिला अस्पताल में डाक्टर और स्टाफ से मारपीट की, कोतवाली लाये जाने पर दरोगा को थप्पड़ मार दिया। आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
विधान परिषद सभापति एमएलसी रमेश यादव के भाई का बेटा और एटा सदर के पूर्व सपा विधायक आशीष यादव उर्फ आशू का चचेरा भाई मोहित बुधवार को सुबह अपने तीन साथियों के साथ एक्सरे कराने जिला अस्पताल पहुंचा। यहां एक्सरे विभाग में रेडियोलॉजिस्ट ने
उससे पर्चे पर डाक्टर से डिस्क्रिप्शन लिखवाने को कहा तो मोहित आग- बबूला हो अपने साथियों के साथ मिलकर मौके पर मौजूद रेडियोलॉजिस्ट और कर्मचारियों से मारपीट कर डाली। आरोप है कि उसने कर्मचारियों से सोने की अंगूठी और चेन भी लूट लीं।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। इस पर मोहित और उसके साथी पुलिस से भी भिड़ गए। बाद में और अधिक फोर्स पहुंचने पर तीन आरोपी भाग गए। मोहित को पकड़कर पुलिस कोतवाली ले आई। मोहित यहाँ भी नहीं माना, पुलिसकर्मियों को गालियां देने लगा और वहाँ मौजूद दरोगा जितेंद्र को थप्पड़ भी जड़ दिया। सूचना मिलने पर SSP मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। दरोगा की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया।