शराब पी कर ड्राइव करने पर 10 हज़ार और बगैर हेलमेट के 1 हज़ार रुपये लगेंगे
भारत सरकार ने ट्रैफ़िक के तीन दशक पुराने नियमों को बदलने का फ़ैसला लिया हैl इन नए नियमों में लोगों की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया हैl अब शराब पीकर ड्राइविंग करना या बगैर हेल्मेट पहने बाइक चलाना जेब पर काफी भारी पड़नेवाला हैl
नये नियम के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने पर दस हज़ार रुपये का चालान होगा और अगर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की जान गई, तो दस साल की सज़ा का प्रावधान होने जा रहा हैl इसमें बेल भी नहीं मिलेगीl बिना हैल्मेट पहने दो पहिया वाहन चलाने पर अब एक हज़ार रुपये का चालान कटेगा साथ ही 3 महीने के लिए लाइसेंस भी ज़ब्त कर लिया जाएगाl
अगर कोई कार ओनर अपनी गाड़ी किसी बच्चे को चलाने के लिए देता है, तो उसे 25 हज़ार का जुर्माना देना पड़ेगा, साथ ही तीन साल की जेल भी उसे काटनी पड़ेगीl अब दुर्घटना के शिकार हुए शख़्स की मौत पर घरवालों को 10 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाएगा तथा 5 लाख का मुआवज़ा गम्भीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को मिलेगाl माना जा रहा है कि नए नियमों के बाद सड़को पर होने वाले हादसों की संख्या में शायद कमी आएl