11 Views
दुनिया में डेंगू का पहला टीका 2015 के उत्तरार्ध में उपलब्ध हो सकता है। सनोफी के वैक्सीन प्रभाग सनोफी पैश्चर ने मुम्बई में इसकी घोषणा की।
सनोफी के क्लिनिकल अध्ययन के अंतिम चरण के परिणाम से यह पता चला है कि डेंगू टीका गंभीर डेंगू बीमारी से 95.5 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करता है और इससे अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 80.3 प्रतिशत तक कम हो जाता है। कंपनी के अनुसार डेंगू स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती है क्योंकि इससे भारत में हर साल बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं।
सनोफी पेस्टयूर अपने टीकी के पंजीकरण के लिये आवेदन देगी और अगर नियामकीय मंजूरी मिल जाती है तो दुनिया का पहला डेंगू टीका 2015 के उत्तरार्ध में उपलब्ध हो सकता है। कंपनी के अनुसार इस टीके से डेंगू के रोकथाम में मदद मिलेगी। कंपनी ने तीसरे चरण में क्लिनिकल अध्ययन कार्यक्रम में एशिया और लातीनी अमेरिका के प्रभावित देशों के 31,000 प्रतिभागियों को शामिल किया।
सनोफी पेस्टयूर के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ओलिवियर चारमेल ने कहा, टीका के लाइसेंस के लिए आवेदन 2015 में देने की हमारी योजना है। आवेदन उन देशों में किया जाएगा जहां डेंगू समस्या बनता जा रहा है।