बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में हैं नया आरोप है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और वार्ड ब्वॉय ने आवास पर रहकर उनका इलाज किया. लालूजी के बेटे तेजप्रताप यादव पदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. विपक्ष इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग कर रहा है. लालू प्रसाद के आवास 10 सर्कूलर रोड पर तीन डॉक्टर्स और दो वार्ड ब्वॉय की तैनाती 31 मई से 8 जून तक के लिए की गई. सरकारी अस्पताल इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) के तीन वरीय चिकित्सक मरीजों को छोड़ लालू का इलाज करने और दो वार्ड ब्वॉय उनकी देखभाल के लिए उनके घर में तैनात रहे. इस मामले में IGIMS अइस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक पी के सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री संस्थान के अध्यक्ष हैं. उनके घर पर एक सप्ताह से अधिक समय से 3 डाक्टर्स और 2- मेल नर्सों (वार्ड ब्वॉय) की टीम काम कर रही हैं. हम उन्हें NO नहीं कह सकते. लालूप्रसाद के आवास पर जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के HOD डॉ. नरेश कुमार, सर्जरी विभाग के डॉ. कृष्ण गोपाल (अपर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ. अमन कुमार (डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) के अलावा दो वार्ड ब्वॉय अनिल सैनी और विक्रम चारण को लगाया गया था. IGIMS के नियमानुसार केवल मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री के बीमार होने पर ही घर पर डॉक्टरों की तैनाती हो सकती है, उनके परिवार के लिए नहीं। पिछले दिनों नीतीश कुमार की मां बीमार हुई थीं तो उनका भी इलाज घर पर सरकारी डॉक्टरों की तैनाती कर नहीं किया गया था।
इस संबंध में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे नेताओं के यहां डॉक्टरों की नहीं, जल्लादों की तैनाती होनी चाहिए. गरीबों को डॉक्टर नहीं मिलते, लेकिन लालू के परिवार के आराम के लिए डॉक्टरों का इस्तेमाल हो रहा है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि अगर लालू ज्यादा बीमार थे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना चाहिए था. उन्होंने CM पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश की हिम्मत नहीं है कि वह स्वास्थ्य मंत्री को बुलाकर इस बारे में पूछ भी सकें. जबकि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री को बुलाकर डांटना चाहिए था. भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा कि एक ओर जनता इलाज न मिलने पर भटक रही है, दूसरी ओर स्वास्थ मंत्री के घर डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है. लालू का परिवार मामूली बात पर भी डॉक्टरों की पूरी टीम अपने घर पर खड़ा कर लेता है.

ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 17 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *