राष्ट्रपति चुनाव में NDA प्रत्याशी को समर्थन देंगे मुलायम सिंह
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में NDA को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दरकिनार करते हुए राष्ट्रपति चुनाव में NDA को समर्थन देने के इस ऐलान से दोनों के बीच एक बार फिर टकराव सामने आ सकता है। साथ ही विपक्षी एकता और महागठबंधन के मुहीम को भी करारा झटका लगेगा।
मुलायम सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर NDA को आश्वस्त किया है कि वो उनकी ओर से नामित प्रत्याशी को समर्थन देंगे। उन्होंने इसी के साथ यह भी कहा कि बशर्ते नामित प्रत्याशी कट्टर भगवाधारी छवि वाला न हो।
भाजपा की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की जा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव से मिले थे। जिसके बाद मुलायम सिंह ने NDA को समर्थन देने का ऐलान किया है।
अगले महीने 20 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी मोर्चाबंदी तेज कर दी है। पूरे देश की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि भाजपा (NDA) अपने उम्मीदवार के तौर पर किसका नाम तय करती है।
NDA ने अभी तक अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में किसी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। संभावना है कि NDA और विपक्ष दोनों अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम 20 से 22 जून के बीच घोषित करेंगे। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें