“रामदेव द अनटोल्ड स्टोरी” लेकर आ रहे हैं अजय देवगन
मैरी कॉम, मिल्खा सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में अब बाबा रामदेव का नाम भी जुड़ने वाला है. फ़िल्म अभिनेता अजय देवगन उनकी बायोपिक बनाने जा रहे हैं.
यह बायोपिक फिल्म नहीं बल्कि टीवी सीरियल होगी, जिसका नाम होगा- “रामदेव द अनटोल्ड स्टोरी”. अजय देवगन की इस सम्बन्ध में फ़िल्मकार अभिनव शुक्ला से बात भी हो चुकी है. सीरियल में बाबा के सखा बालकृष्ण के बारे में भी जानकारियाँ होंगी.
बायोपिक की चल रही हवा के बीच अब छोटे पर्दे पर योग गुरु बाबा रामदेव का जीवन संघर्ष भी देखने को मिलेगा. पूरी सम्भावना है कि यह सीरियल इस साल के अंत तक टीवी पर टेलीकास्ट होना शुरू हो जाएगा.
खबर है कि टीवी सीरियल धर्म-वीर से पहचान पाने वाले विक्रांत मैसी इसमें बाबा रामदेव का किरदार निभाएंगे. बाबा के किरदार के लिए विक्रांत ने अपने बाल लंबे किए हैं और दाढ़ी भी बढ़ाई है. बाबा के योगा की कॉपी करने के लिए भी वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
इस बायोपिक सीरियल में बाबा रामदेव के साधारण आदमी से लेकर ग्लोबल आइकॉन बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. योग गुरु रामदेव का जन्म 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा के छोटे से गांव में हुआ था। रामदेव का असली नाम स्वामी शंकर देव था, लेकिन सन्यास लेने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर रामदेव रख लिया था. ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें