भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना के CJM कोर्ट में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा व प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन के खिलाफ IPC की धारा 499 व 500 के तहत आधारहीन, बेबुनियाद व तथ्यहीन आरोप लगा कर प्रतिष्ठा को आधात पहुंचाने के मामले में मानहानि का मुकदमा क्रिमिनल कम्पलेन्ट केस संख्या 6893/2017 दर्ज कराया हैl मोदी ने कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेकर अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह किया है, ताकि आगे से ये जिम्मेवारी के पद पर बैठे किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कोई प्रयास नहीं कर सकेंl मोदी ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रवक्ताओं ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानबूझ कर आम जनता के बीच उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए उन पर आधारहीन, बेबुनियाद व तथ्यहीन आरोप लगाये जो देश के अनेक अखबारों में प्रकाशित हुआl कोर्ट में मोदी ने आरोप लगाया है कि अभियुक्तों ने अपने बयान में पटना के राजेंन्द्र नगर रोड न.-13 में आलीशान मकान होने, उत्कर्ष स्टिफ नामक कंपनी द्वारा चर्च की 7.5 एकड़ जमीन पर कब्जा कर मॉल बनाये जाने, परिवार के लोगों को दिल्ली, मुम्बई में ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी गाड़ियों में घुमने तथा दिल्ली व कोलकाता की कई कम्पनियों में काला धन लगे होने का आरोप लगाकर प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया हैंl मोदी ने कोर्ट से आग्रह किया कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए वारंट जारी किया जाए तथा ट्रायल के बाद उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएl ज्ञात है कि सुशील मोदी पिछले कुछ दिनों से लालू प्रसाद और उनके परिवार वालों पर लगातार बेनामी संपत्ति अर्जित करने को लेकर बड़े बड़े खुलासे कर रहे हैं और इसके जवाब के तौर पर राजद के प्रवक्ताओं मनोज झा और चितरंजन गगन ने सुशील मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर आरोप लगाये हैंl
loading…
Loading…

 12 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *