कांग्रेस ने BJP पर राजनीतिक दुश्मनी निकालने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं होता कि BJP इस स्तर तक गिर सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर अवैध तरीके से करोड़ों का मुनाफा कमाने के आरोपों के जवाब में पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके BJP पर निशाना साधा। शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनके पास तत्कालीन विपक्ष के कई नेताओं के खिलाफ सबूत थे, उनके रिश्तेदारों के खिलाफ सबूत थे लेकिन हमने कभी उनका शोषण नहीं किया। गौरतलब है कि ढींगरा कमिशन की रिपोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा पर हरियाणा की लैंड डील में अवैध तरीके से मुनाफा कमाने का आरोप लगाया गया है। कमिशन की रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले लोगों ने उसके ब्योरे के बारे में इकनॉमिक टाइम्स को जानकारी दी थी।राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, हम जानते हैं कि BJP को कौन बिजनसमेन सपॉर्ट करते हैं और पार्टी को फंड देते हैं लेकिन कांग्रेस ने कभी उन पर छापे नहीं पड़वाए। कांग्रेस नेता कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का सबसे कुत्सित रूप है। हमें यकीन नहीं होता कि वे (BJP) इतना नीचे गिर सकते हैं।
loading…
Loading…

 18 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *