मोदी का सूरत में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो, स्वागत में उमड़ा शहर
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर से शाम 7 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचें और लगभग सवा सात बजे सूरत सर्किट हाउस तक के लिए खुली जीप में सवार होकर 11 किलोमीटर लम्बे रोड शो में निकलेl रोड शो में पंद्रह हजार से अधिक बाइक सवार शामिल हैंl
पीएम रोड-शो के लिए खुली जीप में सवार होकर निकले और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहेl रोड शो में लगभग 100 महिला बाइकर्स रोड-शो में आगे- आगे चल रही हैंl 12 किलोमीटर लंबी साड़ी पर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन किया गया हैl
मोदी की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैंl मुस्लिम परिवार के लोग भी काफी संख्या में जुटे हैंl रोड शो जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा है लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, पुलिस सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के लिए काफी मशक्कत कर रही हैl लोगों में काफी उत्साह हैl देशभक्ति के गाने बजाकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ाया जा रहा है सड़क के दोनों तरफ लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की गयी हैl
गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से मोदी का यह दौरा बेहद अहम हैl दो दिन के लिए मिशन गुजरात पर आये मोदी के रोड शो की भव्य तैयारी की गई हैl पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया, सूरत के एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक 11 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह मोदीमय दिख रही हैl
सूरत एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक की सड़क और सड़क किनारे की इमारतों को दीवाली की तरह सजाया गया है, यही नहीं लेजर लाइट के जरिये मोदी सरकार के न्यू इंडिया कॉन्सेप्ट की विविध योजनाओं को भी दिखाया गयाl कई कटआउट तो 40 फीट से भी ऊंचे लगे हैंl
सड़क के दोनों तरफ मोदी के अनगिनत पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाये गये, कई जगह भारी भरकम कटआउट भी लगाए गएl रोड शो के पुरे रास्ते में जगह जगह रंग-बिरंगी रंगोलियां के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान और केंद्र सरकार की कई योजनाओं से जुड़ी झांकियां भी बनायी गई हैंl
प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर से शाम 7 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचें और लगभग सवा सात बजे सूरत सर्किट हाउस तक के लिए खुली जीप में सवार होकर रोड शो में निकलेl रोड शो में लगभग पंद्रह हजार बाइक सवार भी शामिल हैंl
PM की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से राज्य सरकार के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा और राज्य की DGP गीता जोहरी अपने पूरी टीम के साथ पिछले कई दिनों से सूरत में डेरा डाले हैंl