मॉरीशस के PM मिले मोदी से, भारत देगा 500 मिलियन डॉलर का अनुदान
मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगनाथ से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हमारे बीच दो सदियों का गहरा सम्बन्ध है, हमें इस बात की खुशी है कि मॉरीशस के नए PM ने अपनी पहली विदेश यात्रा के तौर पर भारत को चुनाl
दोनों के बीच प्रतिनिधमंडलीय स्तर की वार्ता होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर बताया कि- गहरी मित्रता व पारस्परिक सम्मान से निर्देशित पुराने संबंधl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में प्रविंद कुमार जगनाथ से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने अपनी मॉरीशस यात्रा 2015 का भी जिक्र कियाl
संयुक्त वार्ता के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिन्द महासागर के फ्रंट देशों के रूप में सामुद्रिक सुरक्षा और आर्थिक गतिविधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जवाबदेही हैl हिन्द महासागर में पाई रेसी, ड्रग तस्करी, अवैध फिशिंग जैसी चुनौतियाँ हैl भारत मॉरीशस के नेशनल कोस्ट गॉर्ड को सपोर्ट कर रहा हैl
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद मॉरीशस और भारत के रिश्ते को एक नए आयाम पर पहुंचे हैl हमने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में मॉरीशस और भारत के बीच एक मजबूत द्विपक्षीय सहयोग विकसित किया हैl उन्होंने भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता की मांग का समर्थन भी कियाl
भारत की तरफ से मॉरीशस को 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का लाइन ऑफ़ क्रेडिट दिया गया हैl मॉरीशस में चल रही परियोजना को समय से पूरा करने में भारत पूरा सहयोग देगाl ओसीआई कार्ड में केवल मॉरीशस के लिए जनवरी 2017 में विशेष प्रावधान किये गए हैl
इससे पहले जगनाथ का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया, इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गणमान्य अतिथियों से मुलाकात कीl तीन दिवसीय यात्रा पर आए जगनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान से मुलाकात की थी और सुरक्षा सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कीl जनवरी में पद ग्रहण करने के बाद से जगनाथ की यह पहली विदेश यात्रा हैl ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें