भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भारत में हर महिला को जाति, नस्ल और धर्म का विचार किए बगैर संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिएl तीन तलाक अक्सर ही मुस्लिम महिलाओं के अधिकार छीन लेता है, हम तलाक के खिलाफ हैं और हमारी पार्टी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाना चाहती है। दो दिनों की यात्रा पर अगरतला आए शाह ने कहा कि तीन तलाक की प्रथा को जारी नहीं रखा जाना चाहिए, इसे हर हाल में खत्म होनी चाहिए। मेरा मानना है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार दिया जाना चाहिए। इसके चलते मुस्लिम महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी के बाद देश में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बनकर उभरे हैंl पार्टी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, असम, गोवा और मणिपुर में शानदार जीत दर्ज की है, भाजपा की यह चुनावी सफलता मोदी की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत देती है और आने वाले बरसों में यह जारी रहेगीl उन्होंने कहा कि राजग सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है जबकि कांग्रेस नीत संप्रग शासन में 12 लाख करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार के मामले सामने आएl शाह ने मोदी के नए विकास मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार देश में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैंl 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण करना अंतरिक्ष जगत में भाजपा नीत सरकार की एक ऐतिहासिक सफलता हैl उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में बेरोजगारी को हल करने के लिए एक नई अवधारणा के साथ आई हैl कांग्रेस और वाम दलों ने बेरोजगारी घटाने के लिए एकमात्र विकल्प के तौर पर सरकारी क्षेत्र में नौकरियां देने की एक परिपाटी स्थापित कीl मोदी सरकार करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए स्वरोजगार पर जोर दे रही हैl उन्होंने कहा कि पिछले 25 साल से त्रिपुरा भ्रष्टाचार का माहौल महसूस कर रहा है जहां कानून व्यवस्था की स्थिति वस्तुत: ध्वस्त हो गयी हैl मार्क्‍सवादी हिंसा और प्रतिशोध की भावना राज्य में भाजपा के उदय को नहीं रोक सकतीl अगर सत्तारूढ दल अपना आतंक जारी रखती है तो भाजपा को और मजबूती मिलेगीl राज्य की आबादी 37 लाख है और 65 प्रतिशत से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे (BPL) हैं और 25 प्रतिशत लोगों को स्वच्छ पेयजल तक उपलब्ध नहीं हैl शाह ने विश्वास जताया कि त्रिपुरा में ‘लंबे मार्क्‍सवादी कुशासन’ के एकमात्र विकल्प के रूप में भाजपा ही अगली सरकार बनाएगीl कम्युनिस्ट पूरी दुनिया में कमजोर हो गए हैं और कांग्रेस एक छोटी पार्टी बन कर रह गयी हैl
loading…
Loading…

 12 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *