मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को दो नये पुल का तोहफा दिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा-छपरा के बीच बने वीर कुंवर सिंह सेतु और दीघा-सोनपुर पुल के पहुंच पथ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद प्रमुख लालूप्रसाद एवं राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे.
बिहार के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने लालूप्रसाद के जन्मदिन के मौके पर 11 जून को वीर कुंवर सिंह पुल (आरा-छपरा) एवं जेपी पुल दीघा(पटना)- पहलेजा (सोनपुर) का उद्घाटन करने का निर्णय लिया था.
35 वर्षों बाद एक साथ दो पुलों का उद्घाटन होने के साथ ही उत्तर व दक्षिण बिहार को आज एकसाथ दो लाइफलाइन मिला. वीर कुंवर सिंह सेतु (आरा-छपरा) बनने के बाद आरा से छपरा की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो गयी है.
गंगा नदी पर बनने वाले दीघा-सोनपुर पुल बनने से गांधी सेतु पर भार कम होने की संभावना है. फिलहाल इस पुल को हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. दीघा पुल के बनने से पटना से उत्तर बिहार की तरफ जाने वाले लोगों गांधी सेतु पर लगने वाली घंटों जाम से मुक्ति मिल जाएगी. ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें