मुंबई-गोवा के बीच चलेगा पहला तेजस एक्सप्रेस, 22 मई को होगी रवाना, जानें इसकी खासियत
करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने को तैयार तेजस भारत की सबसे तेज ट्रेन बनने जा रही है. ये ट्रेन 22 मई को अपना पहला सफर शुरू करने जा रही है. ये गाड़ी सबसे पहले मुंबई से गोवा के बीच चलेगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी, चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीनों के साथ ही धुआं और आग से बचाने वाली ऑटोमैटेड प्रणाली लगाई गई है. इसमें जीपीएस आधारित यात्री सूचना डिसप्ले प्रणाली भी होगी.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तेजस के नए डिब्बों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि बेहतर सुविधाएं होने के कारण इस ट्रेन का किराया भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य किराए से कुछ ज्यादा होगा. ट्रेन में बैठने की व्यवस्था भी बेहतर होगी और हर सीट के लिए एलईडी टीवी और कॉल बेल सुविधा भी होगी.
इन डिब्बों का निर्माण कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में किया गया है और इसमें मेट्रो की तरह ही आटोमैटिक दरवाजे होंगे. तेजस एक्सप्रेस की घोषणा बजट में की गई थी. मुंबई-गोवा के अलावा तेजस ट्रेनों को दिल्ली-चंडीगढ़ी और दिल्ली-लखनऊ के बीच भी चलाने की योजना है.ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें