मायावती मंगाती हैं पैसे, कहकर BSP नेता ने छोड़ी पार्टी
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और BSP की अध्यक्ष मायावती पर उनके नेता ने गुजरात से रुपये मंगाने का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाले गुजरात, दादरा और नगर हवेली और झारखंड प्रदेश के पार्टी प्रभारी मुंशीलाल जयंत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मुंशीलाल जयंत हापुड़ में सुभाषनगर के रहने वाले हैं और पिछले करीब 3 दशक से पार्टी से जुड़े रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। जयंत ने कहा, ‘आज BSP चापलूसों व पैसे वालों की पार्टी रह गई है। मायावती को सिर्फ पैसा चाहिए। जो टिकट के बदले पैसे नहीं देता है, वह उसको बाहर का रास्ता दिखा देती हैं। मुझसे गुजरात प्रदेश से रुपये मंगवाने के लिए कहा गया तो मैंने इनकार कर दिया कि गुजरात से रुपये नहीं आ सकते।’
उन्होंने कहा, ‘मायावती जी अब दलित की नहीं, दौलत की बेटी बन गई हैं। वह सिर्फ रुपये देने वालों की सुनती हैं और उनसे ही मिलती हैं। अब काशीराम साहब का मिशन खत्म हो गया है। इसलिए आज (शनिवार को) मैं 28 वर्ष के बाद पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।’