माता के मंदिर पहुंची महबूबा,बोली-दुआ करती हूं कश्मीरी पंडित अपने घर वापस आए
जम्मू कश्मीर की CM महबूबा मुफ्ती ने गांदरबल जिले के तुलमुला क्षेत्र में स्थित माता खीर भवानी के मंदिर में आयोजित वार्षिक त्यौहार में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं दुआ करती हूं कि कश्मीरी पंडित अपने घर वापस आएं। उन्होंने कहा कि दुआ है कि जम्मू कश्मीर में अमन और खुशहाली वापिस लौटे।
बता दें कि कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने सोमवार को हुई पर्यटन सलाहकार बोर्ड की दूसरी बैठक के दौरान पर्यटन से जुड़े सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा था कि वे देश भर में खराब हुई कश्मीर की छवी को सही करने में एक जुट होकर मदद करें।
उन्होंने कहा था कि जिस तरह से कश्मीर के हालातों को नेशनल मीडिया ने पेश किया है इससे कश्मीर की छवि पर काफी बुरा असर पड़ा है।
Dua karti hun ki woh din jaldi aaye ki Kashmiri Pandit baizaat apne ghar wapas aayen, J&K mein aman aur khushali aaye: J&K CM Mehbooba Mufti pic.twitter.com/booMtxUk7K