लंदन एक बार आतंकी हमलों से दहल गया है. शनिवार को यहां पर तीन अलग-अलग जगहों पर हुए हमलों में कई लोग घायल हुए हैं. दो जगहों पर हमले को पुलिस ने आतंकी हमला करार दिया है. जानकारी के अनुसार लंदन के मशहूर पर्यटक स्थल लंदन ब्रिज (टॉवर ब्रिज) पर शनिवार को एक तेज रफ्तार वैन ने पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. पुलिस इसे आतंकी घटना मानकर छानबीन कर रही है. फिलहाल लंदन ब्रिज को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस घटना में अभी तक एक की मौत की खबर है जबकि करीब 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है. इसके अलावा एक अन्य घटना में ब्रिज के ही नजदीक एक रेस्तरां में एक युवक ने वहां खाना खा रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. साथ ही यहां के वॉक्सहॉल इलाके में गोलीबारी के समाचार हैं. मीडिया में आ रही ख़बरों में दो लोगों की मौत की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार शनिवार की रात करीब तीन बजे लंदन ब्रिज पर बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों की चहलकदमी थी. तभी एक तेज रफ्तार वैन आई और फुटपाथ पर पैदल यात्रियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई. वैन की टक्कर से ब्रिज पर अफरातफरी मच गई. लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. एंबुलेंस के द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने कई लोगों को गंभीर हालत में देखा है. ब्रिज पर चारों तरफ हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी ही दिखाई दे रहे हैं. बीबीसी संवाददाता होली जोन्स, जो घटना के समय मौके पर मौजूद थीं, ने कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति को करीब 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से वैन को दौड़ाते हुए देखा था. उन्होंने बताया कि वैन तेज रफ्तार से फुटपाथ पर चढ़ गई. उन्होंने पांच लोगों को घायल अवस्था में देखा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वैन में तीन लोग सवार थे. पुलिस इन तीन संदिग्धों की तलाश में जुट गई है. इसके अलावा लंदन ब्रिज के नजदीक ही दक्षिणी लंदन में खानपान के लिए मशहूर बॉरो मार्केट में एक रेस्त्रां में चाकूधारी युवक ने लोगों पर हमला कर दिया. यहां के इलियट कैफे में चाकूधारी युवक ने कैफे के वेट्रेस और एक अन्य आदमी पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को हवा में चाकू लहराता देख बॉरो मार्केट में भगदड़ मच गई. बॉरो मार्केट के अलावा वॉक्सहॉल इलाके में भी हमले की ख़बरें मिल रही हैं. उधर, इंग्लैंड की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इन घटनाओं के बाद सुरक्षा विभाग के आला अफसरों के साथ एक आपात बैठक बुलाई है.वे इस एक आतंकी घटना मान चल रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे इस घड़ी में इंग्लैंड के साथ हैं और हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए सदैव तैयार हैं. लंदन ब्रिज पर हुई इस घटना ने हाल ही में यहां के ही वेस्टमिंस्टर ब्रिज आतंकवादी हमले की याद ताजा कर दी है, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. यहां भी एक कार से लोगों को कुचल दिया गया था. इसके घटना के हमलावर खालिद महमूद को पुलिस ने मार गिराया था.

ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 9 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *