भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनना चाहिए : शिवसेना
शिवसेना ने एक बार फिर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने की मांग उठाई है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र में बदलने के लिए मोहन भागवत को अगला राष्ट्रपति बनना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पहली बार भाजपा नीत राजग को ऐसा मजबूत राजनीतिक जनादेश मिला है. हिन्दू राष्ट्र का निर्माण मुख्य उद्देश्य है और इसलिए भागवत को राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहिए.
महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने पहले भी राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार के तौर पर भागवत के नाम का प्रस्ताव रखा था. लेकिन, आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि उनकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने में कोई रूचि नहीं है.इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउतने भी यही मांग उठाई थी. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी और सीएम योगी के रूप में देश में दो हिंदूवादी हस्तियां हैं. उन्होंने कहा था कि इसी को देखते हुए अब हिंदू राष्ट्र का सपना पूरा करने के लिए अब भागवत को ही राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए.
ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें