11 Views
मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ का आज आखिरी दिन है। अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ में हिस्सा लेने उज्जैन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कि हम सभी लोग आत्मा के अमरत्व से जुड़े हैं। कुंभ मेला पुरातन परंपराओं में से एक है और विशाल भारत को अपने आप में समेटने का प्रयास कुंभ से ही शुरू हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने उज्जैन में सिंहस्थ घोषणापत्र भी जारी किया। इस मौके पर 5 अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए, वहीं भारत के चार अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री भी बतौर अतिथि विशेष रूप से मौजूद थे।
विचार कुंभ में पीएम मोदी ने कहा कि यहां एक नए प्रयास का जन्म हो रहा है, कई सालों पहले जो हुआ है उसके आधुनिक संस्करण का जन्म हो रहा है। हम एक ऐसी परंपरा का हिस्सा हैं जहां भिक्षुक कहता है कि जो मुझे दान दे उसका भी भला हो और जो न दे उसका भी कल्याण हो। कर्म की प्रधानता को समझिए, उसको महत्व दीजिए। हठवादिता से जुड़े भारत देशवासी नहीं, बल्कि दर्शन को समझकर जीवन जीने की कोशिश करते हैं।’