भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 300 से ज्यादा रन बनाकर 13 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्वाडरेंगुलर सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने 320 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 2008 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 298 रन बनाए थे।
यह मैच साउथ अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रूम के सेन्वस पार्क में सोमवार को खेला गया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 358 रन बनाए। इसमें दीप्ति ने 160 बॉलों में 27 चौके और 2 छक्के लगाकर 188 रन बनाएं। वहीं, पूनम ने 116 बॉल पर 11 चौके लगाकर 109 रन की इनिंग खेली।
ओपनर दीप्ति शर्मा के करियर का 188 बेस्ट स्कोर है। इससे पहले 18 वनडे मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 89 था। इसके अलावा मैच में शिखा पांडे ने 27 और वेदा ने 8 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें