भाजपा ने लालू प्रसाद, तेजप्रताप और तेजस्वी पर केस दर्ज कराया
भाजपा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप के इशारे पर हमला करने का आरोप लगते हुए पटना के कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है।
भाजपा कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा हमले के बाद पटना के कोतवाली थाना में दर्ज एफआईआर में भाजपा ने आरोप लगाया गया है कि लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप के इशारे पर हमला किया गया है। राजद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में घुसकर डंडा लेकर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को पीटा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि हमने लालू प्रसाद, उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेजप्रताप पर केस दर्ज कराया है। बिहार के DGP से मिलकर हमलोगों ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। लालू प्रसाद के दोनों बेटों को जल्द बर्खास्त किया जाना चाहिए। उधर राजद की और से भी भाजपा नेताओं पर केस दर्ज कराया गया है।
भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा लालू परिवार पर हजारों करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगाने के बाद से पिछले एक माह से बिहार की राजनीति गर्म है। सुशील मोदी ने सबसे पहले 4 अप्रैल को मॉल की मिट्टी को लेकर आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने लालू के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाते हुए मीडिया के सामने कई डॉक्युमेंट भी रखे। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें