ब्लैक मनी रोकने के लिए नोटबंदी काफी नहीं, उठाने होंगे और कदम : यूएन की रिपोर्ट
भारत में ब्लैक मनी पर रोक लगाने के लिए केवल नोटबंदी से ही काम नहीं होगा। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। यूनाइटेड नेशन की इकोनॉमिक एंड सोशल सर्वे ऑफ एशिया एंड पैसिफिक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अनुमानित ब्लैक मनी देश की जीडीपी की 20 से 25 फीसदी के आस-पास हो सकती है। इनमें वैल्यू के लिहाज से कैश का हिस्सा सिर्फ 10 फीसदी के ही आस-पास है। ऐसे में नोटबंदी ब्लैक मनी पर पुरी तरह से कंट्रोल करने का उपाय नहीं हो सकता है। इसके लिए सरकार को दूसरे उपायों पर विचार करना होगा। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि नोटबंदी सभी तरह की ब्लैक मनी पर कंट्रोल करने के लिए काफी साबित नहीं हुई। कैश के अलावा दूसरी तरह की संपत्ति के रूप में भी लोगों के पास अघोषित संपत्ति है। यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी के पंजीकरण की प्रक्रिया में बदलाव करने की जरूरत है, जिससे कि प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर पारदर्शिता आए। वहीं, पारदर्शिता के लिए सभी तरह के टैक्स, आय घोषणा स्कीम और करदाता पहचान संख्या के माध्यम से ऊंचे मूल्य के लेनदेन पर नजर शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नोटबंदी के दौर में कैश के विकल्पों को लेकर बढ़ी जागरूकता और सरकार की ओर से डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन दिए जाने से कैशलेस लेनदेन बढ़ने की संभावना है। इस बीच प्रख्यात अर्थशास्त्री व वित्त मंत्रालय में पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने ट्वीट करके कहा कि नोटबंदी को छह महीने बीत चुके हैं। अब समय आ गया है कि पता लगाया जाए कि इससे क्या हासिल हुआ। आपको बता दें कि सरकार ने छह महीने पहले आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके बाद 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। सरकार के इस कदम के बाद लगभग 87 फीसदी नकदी एक झटके में चलन से बाहर हो गई थी। सरकार ने लोगों को यह विकल्प दिया था कि वे पुरानी करंसी बैंकों में जमा करा दें। सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट के बदले 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे।