सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बिहार के किशनगंज मुख्यालय से सटे चोपडा-फतेहपुर बीओपी इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की कथित तस्करी करने वालों द्वारा करीब 80 मीटर अर्द्धनिर्मित भूमिगत सुरंग का उद्भेदन किया है. बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने आज बताया कि सीमा पर तार लगने (फेंसिंग) के बाद तस्करों को मवेशियों की तस्करी में कठिनाई होने पर अपने इस व्यावसाय को जारी रखने के लिए उनके द्वारा सरहद पार मवेशी तस्करी का यह नया तरीका अपनाया गया होगा. उन्होंने बताया कि उक्त अर्द्धनिर्मित सुरंग की खुदाई किशनगंज से सटे उतर बंगाल से बांग्लादेश तक एक चाय के बगान के रास्ते किया गया है. सिंह ने बताया कि इस कार्य के पिछले कई माह से रात के अंधेरे में किये जाने का शक होने पर उक्त इलाके को सील किया गया था और सुरंग के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसके दोनों तरफ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है.

 14 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *