बरेली के प्रेमनगर में हिंदू और मुसलमानों ने मिलकर शहर की मस्जिदों में रोज़ सुबह प्रयोग होने वाले लाउडस्पीकर को बंद कराने के लिए स्थानीय प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई है. प्रेमनगर में करीब सात मस्जिद हैं, इन मस्जिदों में सुबह 3 बजे से सहरी नमाज़ के वक़्त लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है. लाउडस्पीकर के शोर की वजह से कई लोग ढंग से सो नहीं पाते. हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से प्रशासन में शिकायत दर्ज कराते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने या फिर सुबह के वक़्त इसे बंद रखने की मांग की है. शिकायत के बाद अधिकारियों ने इस मसले को मस्जिद प्रशासन के साथ उठाने का फैसला किया है. एडीएम अलोक कुमार ने कहा कि मैने पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच के निर्देश देते हुए मसले को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के तहत सुलझाने को कहा है. या तो लाउडस्पीकर को मस्जिदों से हटाया जाएगा या फिर उसे काफ़ी धीमी आवाज़ में बजाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर बजाए जाने को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की है. अदालत के निर्देश के मुताबिक, रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी की नींद में खलल को मानवाधिकार का उल्लंघन माना जाएगा.

ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 10 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *