डिमार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DOT) की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार मोबाइल नंबर के लिए आधार से जुड़ी ई केवाईसी अब जरूरी है। यानी आधार नहीं तो मोबाइल नंबर बेकारl
वर्तमान समय में आधार व्यक्तिगत पहचान, सरकारी सिक्युरिटी और फाइनेंशियल मैटर्स के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट के रूप में सामने आया है। बिना आधार के इनकम टैक्स फाइल करना और बैंक अकाउंट खोलने जैसे काम भी नहीं किये जा सकते हैं।
DOT द्वारा जारी सर्कुलर में टेलिकॉम कंपनियों से मौजूदा यूजर्स के नंबर की भी आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। यह वेरिफिकेशन आधार नंबर और उनकी बायोमैट्रिक डीटेल के जरिए होगा। इसके लिए टेलिकॉम कंपनियों को एक साल का का समय मिला है।
आपका मोबाइल नंबर अगर ई-केवाईसी से जुड़ा नहीं है तो आपका नंबर बंद हो सकता है। ई-केवाईसी के लिए अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना जरूरी हो जाएगा। बिना लिंक कराए आप आधार से जुड़ी किसी भी सर्विस का यूज नहीं कर पाएंगे। दरअसल आधार से जुड़ी ज्यादातर सर्विस OTP बेस्ड हैं और बिना मोबाइल नंबर के OTP मिलना संभव नहीं है। इस साल मार्च से नए मोबाइल नंबर के लिए आधार जरूरी कर दी गयी है।
अगर आप अपने आधार को मोबाइल से लिंक करना चाहते हैं आपके पास दो ऑप्शन होंगे। पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। ऑफलाइन तरीके से आधार को लिंक करने के लिए आपको अपडेशन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म आधार सेंटर से ले सकते हैं या आधार की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं। फॉर्म भरकर आप आधार के रीजनल सेंटर भेजें। थोड़े दिनों बाद आपका नंबर लिंक हो जाएगा।
जो लोग पहली बार मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा रहे हैं, उनके लिए यही एक मात्र प्रॉसेस है। ऑनलाइन लिंक के लिए आपके पास मौजूदा लिंक्ड मोबाइल नंबर जरूरी है। अपडेशन से पहले ओडीटी आपके उसी नंबर पर आएगा। इसका प्रॉसेस आधार की वेबसाइट पर है। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें