प्रणीत ने पहले ही सुपर सीरीज़ में हमवतन श्रीकांत को हरा सिंगापुर ओपन जीता
बी साई प्रणीत ने सिंगापुर ओपन में 2-1 से हमवतन किदाम्बी श्रीकांत पर 55 मिनट में जीत दर्ज कर इसे यादगार पल बना दियाl
सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपरसीरीज़ फ़ाइनल में पहली बार पुरुष एकल में आमने सामने दो भारतीय बी. साई प्रणीत बनाम किदाम्बी श्रीकांत थेl भारत ऐसा चौथा देश है, जिसके दो खिलाड़ी एक साथ सुपर सीरीज़ फ़ाइनल में खेलेl आंध्रप्रदेश के प्रणीत का ये पहला सुपर सीरीज़ फ़ाइनल मैच था वहीं श्रीकांत ने इससे पहले दो सुपर सीरीज़ (चाइना ओपन 2014, इंडिया ओपन 2015) ख़िताब अपने नाम किए थेl
बड़े मैच का अनुभव श्रीकांत के पास था, जिसका असर पहले ही गेम में दिखाl कड़े मैच में पहला गेम श्रीकांत ने 21-17 से अपने नाम किया, लेकिन दोनों के बीच इससे पहले के आपसी रिकॉर्ड में पलड़ा प्रणीत का भारी थाl इस फ़ाइनल से पहले दोनो के बीच कुल 5 मैच हुए, जिसमें 4 प्रणीत ने जीते थेl इस रिकॉर्ड का असर भी खिताबी मुक़ाबले के पहले गेम के बाद दिखा जब प्रणीत ने दूसरे गेम में ज़ोरदार वापसी करते हुए 21-17 से जीत दर्ज की और फिर 1-1 से बराबरी के बाद डिसाइडर गेम में प्रणीत का बेहतर फ़ॉर्म श्रीकांत के अनुभव पर भारी पड़ाl 24 साल के प्रणीत ने अपने पहले ही सुपरसीरीज़ फ़ाइनल को 55 मिनट में 21-12 से जीतकर सिंगापुर ओपन 2-1 से अपने नाम कियाl