पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम तथा उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थित आवास सहित कई अन्य ठिकानों पर पर CBI ने आज सुबह छापा मारा है. CBI की टीम सुबह सात बजे उनके घर पहुंची थी.
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर एक प्राईवेट कंपनी को फेवर करने का आरोप है. कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी को फेवर करने के लिए रिश्वत ली है. CBI ने इस मामले में उनपर एक केस भी दर्ज किया है. हालांकि CBI ने आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें