मुंबई का ऑटो ड्राइवर मोहम्मद सईद अपने दो साल के बच्चे को गोद में लिए या सुलाए हुए ही ऑटो चलता है। क्योंकि उसकी पत्नी यास्मीन लकवा ग्रस्त है, पूरा शरीर अपंग हो गया है। सईद की पत्नी, यास्मीन लकवा ग्रस्त है। उनका पूरा शरीर अपंग हो गया है। सईद के पास इतने पैसे भी नहीं है कि वह उसका इलाज करा पाए। पत्नी को लकवा मारने के बाद अब उसे बच्चे का ख्याल मां की तरह ही रखना पड़ता है। इसलिए बच्चे को अपने साथ काम पर ले आता है ताकि बच्चे की देखभाल कर सके। सईद के अनुसार उसके लिए यह काफी कठिन दौर रहा। कई बार तो बेटे को मेरी गोद में सोता देख कर सवारी वापस चले जाते, दूसरी ऑटो कर लेते। कई बार मुझे खाली हाथ वापस लौटना पड़ता था। उस स्थिति में बहुत कम पैसे मिलते थे। उन पैसों से घर चलाना बेहद मुश्किल था। सईद की कठिनाइयों को एक फिल्म निर्देशक ने समझा और उन्होंने एक फोटो ट्वीट कर लोगों से मदद करने का आग्रह किया। काम के दौरान दो साल के सोते हुए बेटे को ड्राइवर द्वारा गोद में रखने वाले इस फोटो ने लोगों की आंखें नम कर दी। जिसके बाद सईद को कई कॉल आए। कुछ गैर-सरकारी संगठनों और कुछ अन्य लोगों ने सईद को आर्थिक सहायता देने की इच्छा जताई। लोगों ने ड्राइवर को आर्थिक मदद देना शुरु कर दिया। बैंक अधिकारियों से उसे पता चला कि खाते में कुछ पैसे जमा हुए हैं। सईद का कहना है कि उसे मुंबई में विश्वास है, मैंने हमेशा सही काम किया है और कभी भी किसी को धोखा नहीं दिया है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने वक्त पर मेरी मदद की। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 12 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *