पंजाब में स्वतंत्रता सेनानियों को 300 यूनिट बिजली सहित मिलेंगे घर
पंजाब में स्वतंत्रता सेनानियों को 300 यूनिट बिजली सहित मिलेंगे घर
पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों को कई सहूलियतें देने का फैसला किया है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि सूबे की सरकार शहर और गांव में रहने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को एक-एक घर, ट्यूबवेल कनेक्शन के साथ देगी। इसके अलावा उनको 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
बाजवा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों में महिलाओं का आरक्षण 33 फीसदी से बढ़ा 50 फीसदी करने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं का 33 फीसदी आरक्षण का फैसला लेने का एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। यह आरक्षण ठेके पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाली महिलाओं पर भी लागू होगा।