नीतीश व मोदी को काफी पीछे छोड़ लालू एक मिलियन फॉलोअर क्लब में शामिल
कभी यह आईटी वाई टी क्या है ? कहकर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का मजाक उड़ाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 2014 में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना अकाउंट खोला और तीन साल में ही लालू प्रसाद ने ट्विटर पर लोकप्रियता का रिकॉर्ड बनाते हुए 1.07 मिलियन फॉलोअर बना लिए। लालू प्रसाद PMO, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विभिन्न मीडिया कंपनी के ट्विटर अकाउंट तथा अपने परिवार के सदस्यों सहित कुल 49 ट्विटर अकाउंट फॉलो करते हैं। लालू प्रसाद यादव 1.07 मिलियन फॉलोअर के साथ बिहार के नेताओं में सबसे आगे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 6.45 लाख, भाजपा नेता सुशील मोदी को 5.38 लाख और लोजपा नेता राम विलास पासवान को 2.34 लाख लोग फॉलो करते हैं।
हाँलाकि नेशनल लेवल पर इस मामले में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
ट्विटर पर विरोधी नेताओं के हमले का लालू प्रसाद तीखा जवाब देते हैं, उनके ट्विटर अकाउंट से सामाजिक और राजनीतिक मामलों पर भी लगातार ट्वीट किया जाता रहता है। इन दिनों भाजपा नेता सुशील मोदी और लालू प्रसाद के बीच जुबानी जंग काफी तेज़ चल रही है। सुशील मोदी लगातार लालू के परिवार पर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगाते हैं। उधर लालू के ट्विटर अकाउंट से राजद प्रवक्ता द्वारा सुशील मोदी पर दिए गए बयान प्रमुखता से पोस्ट होते रहते हैं। यही नहीं वो सुशील मोदी पर आये तीखे पोस्ट शेयर भी करते हैं।