बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को पत्रकारों पर भड़क उठे, कहा आप पत्रकार लोगों की दोहरी नीति है, जो लिखना हो लिखिए, जो दिखाना हो दिखाइए।
पटना में सोमवार को पत्रकारों के एक सवाल पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भड़क गए और कहा कि आपलोगों में उनसे सवाल पूछने का साहस है, हिम्मत है? “वे जो आरोप हमलोगों पर लगाते हैं, उन्हें सच मान लिया जाता है और हम जो आरोप उन पर लगाते हैं उससे भी जुड़े सवाल आपलोग उनसे नहीं पूछते। आपलोगों में हिम्मत नहीं है उनलोगों से सवाल पूछने की, आप पत्रकार लोगों की दोहरी नीति है। पत्रकारों ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र से उनके परिवार पर भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों से जुड़े सवाल पूछे थे।
उधर, दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सोमवार को पत्रकारों पर भड़क गये, उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं देते हुए कहा कि जब आपलोग गैर भाजपा सरकारों की नकारात्मक छवि पेश करने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं तो कोई जवाब नहीं दूंगा, जो लिखना हो लिखिए, जो दिखाना हो दिखाइए। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें