देश में गौरक्षा के नाम पर जानवर बचाए जा रहे हैं और इंसान मारे जा रहे हैं फिर भी मोदी कुछ नहीं बोलते- कांग्रेस
देश में बढ़ते गौरक्षकों के आतंक पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि गौरक्षा के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा हो रही है लेकिन मोदी इन सब घटनाओं पर खुलकर कुछ नहीं बोलते हैं। सिब्बल ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, गौरक्षा के साथ साथ मानव रक्षा किए जाने की जरूरत है। अगर आप गाय बचाते हैं, तो मनुष्यों को भी बचाया जाना चाहिए।
सिब्बल ने आगे कहा कि देश में ऊना से लेकर दादरी और अब अलवर में गौरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों की हत्याएं हो रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में कुछ भी नहीं बोलते।
आपको बता दें कि, बीते शनिवार राजस्थान के अलवर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से जुड़े लोगों ने गोकशी के शक में हरियाणा के किसानों पर हमला कर दिया। इन किसानों को लोगों ने बेरहमी से पीटा। जिसके बाद इनमें से एक किसान की मौत हो गई।