देश में आ रहे हैं अच्छे दिन, फतवा जारी करने वालों पर कार्रवाई हो : सोनू निगम
लोकप्रिय गायक सोनू निगम ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि फतवा जारी कर जान लेने की धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
सोनू निगम ने टीवी शो आप की अदालत में कहा कि मुझे भगवान में पूरा विश्वास है, जो सर्वव्यापी और सर्व शक्तिमान है। लेकिन जब कोई भी किसी शख्स के खिलाफ फतवा जारी करता है, कहता है कि उसके बाल काट डालो, उसका गला काट डालो तो मैं इस मानसिकता को पसंद नहीं करता हूं, मेरे खिलाफ भी फतवा आया था मेरा सर काटने के लिए। सोनू निगम ने कहा कि उनके विचार से सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए। सोनू निगम ने कहा कि हम एक सभ्य और लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, हम लोग एक रिपब्लिक हैं, मैं गौरक्षकों द्वारा लोगों की हत्या के भी खिलाफ हूं, मैं पूरी तरह से इसे नापसंद करता हूं।
सोनू निगम ने कहा कि मैं गुंडागर्दी का समर्थक नहीं हूं। आप धर्म के नाम पर 12 लोग इकट्ठा होकर किसी के घर पर जाकर उसे धमका नहीं सकते। ऐसी चीजें हमारे देश में नहीं होनी चाहिए। हम काफी अच्छा कर रहे हैं। मैं राजनीतिक बयान नहीं दे रहा लेकिन मेरा विश्वास कि अच्छे दिन आ रहे हैं। मेरा राजनेताओं के साथ कोई संपर्क नहीं, ना तो कोई नेता मेरे घर आया है और ना तो मुझे कोई फोन कॉल आई है। मैं अपनी दुनिया में खुश हूं मैं किसी राजनेता के घर नहीं जाता। मैं बस आप नेता कुमार विश्वास को जानता हूं, लेकिन वो कवि हैं और चाहते हैं कि मैं उनके गीत गाऊं। मैं किसी पार्टी और संगठन से जुड़ा हुआ नही हूं।