दुखदायी : IPL-10 के इन स्टार्स को टीम में जगह नहीं मिली
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। इसमें IPL-10 में अच्छा परफॉर्म कर रहे प्लेयर्स को नजरअंदाज कर दिया गया। जबकि इनका प्रदर्शन कई सीनियर प्लेयर्स से कहीं बेहतर है।
इसमें सबसे उपर नाम है IPL के स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर, जिसने IPL-10 के अब तक खेले 12 मैचों में 4 हाफ सेन्चुरी के साथ 132 के स्ट्राइक रेट से 425 रन बनाए हैं। 4 हाफ सेन्चुरी के साथ वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे नंबर के बैट्समैन हैं।
गंभीर ने 27 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला थाl जबकि गंभीर ने IPL के हर सीजन में अच्छी परफॉर्मेंस दी हैl उन्होंने 2013 के 16 मैच में 406 रन और 4 हाफ सेन्चुरी, 2014 के 16 मैच में 355 रन और 3 हाफ सेन्चुरी, 2015 के 13 मैच में 327 रन और 3 हाफ सेन्चुरी और 2016 के 15 मैच में 501 रन और 5 हाफ सेन्चुरी लगाया थाl
सुरेश रैना IPL-10 के 12 मैच में 146 के स्ट्राइक रेट से 434 रन 3 हाफ सेन्चुरी लगाई है और आईपीएल के हर सीजन में 300 से अधिक रन बनाने वाले एकलौते खिलाडी हैंl इसी प्रकार IPL- 10 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाडी टीम से बाहर हैंl राबिन उथप्पा ने 10 मैच में 5 हाफ सेन्चुरी के साथ 171 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाये हैं तो ऋषभ पंथ ने 11 मैच में 3 हाफ सेन्चुरी के साथ 172 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाये, संजू सैमसन ने 11 मैच में 144 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाये जिसमें 2 हाफ सेन्चुरी और 1 सेन्चुरी शामिल हैl दस मैच में राहुल त्रिपाठी ने 153 के स्ट्राइक रेट से 353 रन (2 हाफ सेन्चुरी) तथा नीतीश राणा ने 11 मैच में 129 के स्ट्राइक रेट से 312 रन (3 हाफ सेन्चुरी) बनायेl
आलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने 9 मैच में 137 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाये और 10 विकेट लिए, फ़ास्ट बॉलर जयदेव उनादकट ने 8 मैच में 7.71 की इकानामी से 17 विकेट लिए जिसमें 5/30 बेस्ट है, जबकि स्पीनर युजवेंद्र चहल ने 12 मैच में 7.6 की इकानामी से 14 विकेट लिए जिसमें 3/16 शामिल हैl