गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना ने IPL में एक नया इतिहास रच दिया है। रैना के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे आने वाले समय में भी शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए। IPL के सभी दस सीजन में रैना खेले हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ कि उनके बल्ले ने रन न उगले हों। उनके नाम 2008 से लेकर अब तक खेले गए सभी सीजन में 300 से ज्यादा रन दर्ज हैं और ऐसा करने वाले IPL में वो अकेले बल्लेबाज हैं। IPL के पहले सीजन 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए रैना ने 16 मैचों में 38.27 की औसत और 142.22 के स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए। बल्ले से तीन अर्धशतक निकले और नाबाद 55 रन उच्चतम स्कोर रहा था। दूसरे सीजन 2009 में 14 मैचों में 140.90 के स्ट्राइक रेट और 31 की औसत से 434 रन बनाए। इस सीजन में 2 अर्धशतक जड़े और उच्चतम स्कोर 98 रन था। तीसरे सीजन 2010 में 16 मैच खेले। 142.27 के स्ट्राइक रेट और 47.27 के औसत से 520 रन बनाए। पांच बार नाबाद रहे, 4 अर्धशतक बनाए और उच्चतम स्कोर नाबाद 83 रन रहा। चौथे सीजन 2011 में 2 बार नाबाद रहते हुए 438 रन बनाए। औसत 31.28 और स्ट्राइक रेट 134. 76 रहा। 4 अर्धशतक जड़े और उच्चतम स्कोर नाबाद 73 रन था। पाँचवें सीजन 2012 में 19 मैचों में 25.94 की औसत और 135.69 के स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाने में सफल रहे। केवल एक अर्धशतक और उच्चतम स्कोर 73 रन था। छठे सीजन 2013 में 42.15 की औसत और 150.13 के स्ट्राइकरेट से 548 रन बनाए। 4 अर्धशतक के साथ एक शतक भी जड़ा। उच्चतम स्कोर नाबाद 100 रहा। सातवें सीजन 2014 में लगातार दूसरे सीजन भी 500 रन के आंकड़े को पार कर 40.23 की औसत और 146.08 के स्ट्राइकरेट से 523 रन बनाए। उच्चतम स्कोर 87 रन रहा। आठवें सीजन 2015 के 17 मैचों में 24.93 की औसत से 374 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। 300 रन के आंकड़े को पार करने के बावजूद यह सीजन रैना के लिए थोड़ा फीका साबित हुआ। नवें सीजन 2016 में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स से इतर दूसरी टीम की जर्सी के साथ रैना मैदान में उतरे और इस बार भी उनका बल्ला नहीं बोला। हाँलाकि 15 मैचों में 28.50 की औसत और 127.88 के स्ट्राइक रेट से कुल 399 रन बनाए। तीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं और प्वाइंट्स टेबल में टॉपर रहते हुए अपनी टीम को प्ले ऑफ में भी पहुंचाया। दसवें सीजन 2017 में अब तक खेले गये 8 मैचों में ही रैना ने 3 बार नाबाद रहते हुए 61.80 की औसत और 141.74 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। शुक्रवार का खेल शुरू होने तक वह इस सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी हैं। यह लगातार 10वां सीजन है जब रैना के बल्ले ने 300 रन के आंकड़े को पार किया है।
loading…
Loading…

 10 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *