मुजफ्फरनगर में करीब 25 पीड़ित महिलाओं ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। मुजफ्फरनगर में डीएम से मिलने वाली एक पीड़ित नाजिया खान को ससुरालवालों ने घर से बाहर निकाल रखा है। उसने कोर्ट में केस कर रखा है।
नाजिया की मांग है कि शहर में महिलाओं की एक अलग से संस्था बनाई जाए, जहां तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जा सके। हम लोग तीन तलाक के बिल्कुल खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इस पर बैन लगाए। साथ ही तीन तलाक का फेवर करने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि जिन मस्जिदों में तीन तलाक दी जा रही है, वहां ताला जड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कोर्ट में करीब पांच हजार महिलाओं के मामले पेंडिंग हैं।
इससे पहले सहारनपुर सहित वेस्ट यूपी के कई जिलों की मुस्लिम महिलाएं ट्रिपल तलाक को लेकर बीजेपी से अपने चुनावी वादे पूरे करने की मांग कर चुकी हैं।