ट्विटर पर फिसले दिग्विजय सिंह, राहुल के बारे में ये क्या लिख दिया…?
दिग्विजय सिंह की जुबान अक्सर फिसल जाती है, लेकिन इस बार तो दिग्गी राजा ट्वीटर पर फिसल गए. कांग्रेस महासचिव ने मंगलवार (28 मार्च) को ट्विटर पर पूर्व कांग्रेस सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ दिग्विजय ने लिखा कि रत्ना सिंह स्व. दिनेश सिंह की बेटी हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और ‘राहुल गांधी कैबिनेट’ में रहे हैं. सोचने वाली बात ये है कि राहुल गांधी कभी सीएम या पीएम नहीं बने, तो उनकी ‘कैबिनेट’ कहां से आ गई.
दिग्विजय सिंह की जुबान अक्सर फिसल जाती है, लेकिन इस बार तो दिग्गी राजा ट्वीटर पर फिसल गए. कांग्रेस महासचिव ने मंगलवार (28 मार्च) को ट्विटर पर पूर्व कांग्रेस सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ दिग्विजय ने लिखा कि रत्ना सिंह स्व. दिनेश सिंह की बेटी हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और ‘राहुल गांधी कैबिनेट’ में रहे हैं. सोचने वाली बात ये है कि राहुल गांधी कभी सीएम या पीएम नहीं बने, तो उनकी ‘कैबिनेट’ कहां से आ गई.
दोनों ट्वीट्स को लेकर यूजर्स ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसने शुरू कर दिए. इससे पहले कुख्यात संगठन अल-कायदा मुखिया रहे ओसामा बिन लादेन को दिग्विजय ने ‘ओसामाजी’ और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को ‘साहेब’ कहकर संबोधित किया था. उनका शब्दकोश कई बार उनका साथ नहीं देता और ऐसे बयान सामने आते हैं जिनपर कांग्रेस को खुद को बचाना मुश्किल हो जाता है. 2013 में उन्होंने अपनी पार्टी की मीनाक्षी नटराजन को ‘सौ टका टंच माल’ बताया था.