टैंकर घोटाला में केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से ACB से पूछताछ
दिल्ली के 400 करोड़ के वाटर टैंकर स्कैम पर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से पूछताछ की। ACB ने कपिल मिश्रा के आरोपों और सबूतों के आधार पर विभव कुमार को बीते हफ्ते समन जारी किया था।
पूछताछ के लिए विभव कुमार बुधवार सुबह अपने साथ कुछ फाइलें लेकर करीब 11:30 बजे ACB ऑफिस पहुंचे। गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले को लेकर पिछले दिनों उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी। उन्होंने केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाने के साथ ही उनके राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार व निजी सचिव विभव पटेल पर टैंकर घोटाले की फाइल दबाकर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बचाने का आरोप भी लगाया था। विभव ने इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इंकार किया है। ACB एक बार फिर कपिल मिश्रा से उनके आरोपों पर दोबारा पूछताछ करेगी, अगर जरूरत पड़ी तो विभव को भी जांच में शामिल किया जायेगा।
वाटर टैंकर घोटाले में आरोप है कि 2012 में दिल्ली जल बोर्ड ने 385 स्टील के टैंकर किराए पर लिए थे। उस समय शीला दीक्षित CM के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की अध्यक्ष भी थीं। आरोप है कि जो टैंकर लिए गए थे, उसमें करीब 400 करोड़ का घोटाला हुआ था। टैंकर घोटाला मामला साल 2009 से लेकर 2015 के बीच का है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद घोटाले का जिन्न बाहर आया। आप विधायक और पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने इस मामले की शिकायत ACB से की। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें