राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जेल में बंद पूर्व सांसद और राजद नेता मो. शहाबुद्दीन से बातचीत का टेप सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में तूफान मच गया हैl लालू प्रसाद और मो. शहाबुद्दीन की बातचीत का टेप बाहर आने के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया हैl भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तो बिहार सरकार से एडवायजरी जारी करने तक की मांग कर दी हैl सुशील मोदी ने कहा है कि शहाबुद्दीन को लालू ने बचाने की कोशिश की और इस मामले में नीतीश सबकुछ जानते हुए भी चुप क्यों रहे? सुशील मोदी ने कहा है कि टीवी चैनल ने लालू का परदाफाश कर दिया है, इस मामले में केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिएl सुशील मोदी ने इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करने और राज्यपाल से मुलाकात करने की बात भी कहीl वहीं हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि इससे साफ साबित हो गया है कि बिहार में सरकार पूरी तरह माफियाओं के संरक्षण में चल रही हैl मांझी ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कीl राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने मामले पर कहा कि शहाबुद्दीन का लालू से बातचीत करना तो गलत है, लेकिन हमलोग शहाबुद्दीन को पार्टी से बाहर नहीं करेंगेl वह हमारी पार्टी में हैं और पार्टी में बने रहेंगेl जदयू नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में पूरी तरह कानून का राज हैl उन्होंने कहा कि नियमावली के तहत इसका सत्यापन किया जायेगा, किस मोबाइल से फोन हुआ है और क्या बात हुई है, इसकी जांच की जायेगीl इस मामले में सच्चाई सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, अभी इस बारे में कुछ कहना ठीक नहीं हैl उधर कांग्रेस के प्रवक्ता फ़िलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैंl वहीं सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने नीतीश सरकार से गुहार लगायी है कि सरकार इस मामले की पूरी जानकारी हासिल करे और इसकी जांच कराएl एक निजी टीवी चैनल में करीब एक मिनट के इस ऑडियो में यह दिखाया गया है कि शहाबुद्दीन लालू से फोन पर बात करते हैं और सीवान के तत्कालीन एसपी के बारे में लालू को कुछ निर्देश देते हैंl ऑडियो में लालू- शहाबुद्दीन के बीच कथित बातचीत लालू- हैलो शहाबुद्दीन- प्रणाम लालू- हां बोलो शहाबुद्दीन- सिवान का कुछ खबर ले लीजिए लालू- सिवान? मीरगंज की घटना का तो सुना हूं शहाबुद्दीन- सिवान में हालात ज्यादा खराब हैं. उस दिन मैंने कहा था वह ‘छातावाला’ की गलती से, आज नौवीं था, पुलिस का डेप्युटेशन किया जाना चाहिए था. लालू- नहीं किया था? शहाबुद्दीन- नहीं नहीं कुछ नहीं.. आपका एसपी किसी काम का नहीं है. इन सबको हटाइए, नहीं तो ये सब दंगा करवा देंगे. लालू- आज कुछ हुआ है? शहाबुद्दीन- हां, मुझे पता चला है कि गोली भी चली है पुलिस की तरफ से. लालू- अरे! कहां पर? शहाबुद्दीन- नवलपुर में ईंट-पत्थर चला था, लेकिन अभी विधायक जी बात कर रहे थे, तो उन्हें लोगों ने बताया कि वहां गोली भी चली है. पुलिस फायरिंग में.. लालू- कहां पर? शहाबुद्दीन- पता कर लीजिए. लालू- एसपी को फोन लगाओ तो…
loading…
Loading…

 24 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *