गुजरात में जूतों की सिलाई करने वाले मनसुखभाई को आयकर विभाग के नोटिसों का सामना करना पड़ रहा हैl
गुजरात के जूनागढ़ में जूते रिपेयर करने वाले मनसुखभाई को आयकर विभाग ने नोटिस थमा दिया हैl नोटबंदी के बाद इनके बैंक अकाउंट में 10 लाख का गैरकानूनी ट्रांजेक्शन हुआ हैl रोज़ 100 रुपये कमाने वाले के पास 10 लाख का नोटिस आयाl बेचारे मनसुखभाई को तो ये भी नहीं पता कि आयकर विभाग ने इतनी बड़ी रकम का नोटिस क्यों भेजा हैl मनसुखभाई जूनागढ़ के मजुमदार गेट के पास फुटपाथ पर जूते रिपेयरिंग का काम करते हैंl इसी फुटपाथ के पते पर उनके नाम से ये नोटिस आया हैl नोटिस हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं हैl
नोटिस में उन्हें चेतावनी मिली है कि अगर लेनदेन के सबूत नहीं दिए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगीl मनसुखभाई अब तक यही नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर उन्हें इस तरह का नोटिस क्यों पकड़ा दिया गया हैl उनका कहना है कि ये उनका अकाउंट ही नहीं है, किसी ने उनके नाम से फर्ज़ी अकाउंट खुलवाकर बड़े लेनदेन कर लिए हैंl