दिल्ली एमसीडी चुनाव में हार के बाद पिछले 15 दिनों से कई विवादों में उलझी आम आदमी पार्टी फिलहाल विधायकों को साथ लाने की कोशिश में जुट गई है. पार्टी में अंदरूनी संकट झेल रहे अरविंद केजरीवाल की चिंता, फिलहाल दिल्ली के संगठन को मजबूत और एकजुट करना है. आपको बता दें कि इससे पहले कई ‘आप’ विधायक ये आरोप लगा चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल विधायकों से सीधे तौर पर मुलाकात नहीं करते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस तरह विधायकों की डिनर पार्टी का आयोजन 2 से 3 महीने में एक बार देखने को मिल सकता है. हालांकि अब तक किसी त्यौहार या नए साल पर ही इस तरह की लंच या डिनर पार्टी सीएम हाउस पर आयोजित हुई है. ये पहली बार है जब आरोपों से घिरे अरविंद केजरीवाल विधायकों का समर्थन जुटा रहे हैं. ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करेंकपिल द्वारा कहे गए अपशब्दों ने हम आप विधायकों को @ArvindKejriwal के साथ और भी मजबूती से लाकर खड़ा कर दिया।
— Alka Lamba (@LambaAlka) May 15, 2017
कुर्सी का इनता मोह भी अच्छा नहीं। pic.twitter.com/EHUAuruN5E
loading…
Loading…
10 Views