जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, प्राइम मेंबरशिप लेने की अवधि बढ़ी
रिलायंस जियो ग्राहकों को लिए बड़ी खुशखबरी की खबर आ रही है। जियो ने जियो प्राइम सर्विस लेने की अवधि 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। पहले इसके लिए अंतिम तारीख 31 मार्च रखी गई थी।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने पिछले कुछ दिनों से यूजर्स से मिल रहे अच्छे रेस्पॉन्स को देखते हुए इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, 72 मिलियन जियो कस्टमर ने जियो मेंबरशिप ले ली है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जो कस्टमर 31 मार्च तक जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाए हैं वह 15 अप्रैल तक सिर्फ 99 रुपए देकर मेंबरशिप ले सकते हैं। इसके बाद 303 रुपए या फिर दूसरा कोई प्लान लिया जा सकता है।
नए ऑफर का भी ऐलान: जियो ने जियो समर सरप्राइज नाम का एक नया ऑफर भी लॉन्च किया है। इसका फायदा सिर्फ प्राइम कस्टमर ही ले पाएंगे। जो लोग 15 अप्रैल से पहले 303 या फिर उससे ऊपर का अपना पहला रीचार्ज करवा लेंगे उनको पहले तीन महीने के लिए कॉमप्लिमेंट्री सर्विस भी मिलेंगी। उसके बाद कॉमप्लिमेंट्री सर्विस खत्म होने के बाद जुलाई से रेगुलर टेरिफ प्लान उन लोगों पर लागू होगा।
कैसे लें प्राइम मेंबरशिप : सबसे पहले आपके फोन में Mobikwik ऐप का होना जरूरी है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लॉगिन करें।
20 रुपए का सुपर कैशबैक पाने के लिए PRIME कोड कॉपी कर लें।
रिचार्ज के विकल्प में जाएं।
अपना जियो नंबर, राज्य और 99 रुपए का अमाउंट डालें।
रिचार्ज करने से पहले Promo Code में PRIME लिखें।
अब रिचार्ज करें।
ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद आपको सुपर कैश और बस बुकिंग वाउचर मिल जाएगा।